LOADING...
इंडिगो की उड़ानें बड़ी संख्या में रद्द होने के बीच स्पाइसजेट के शेयर 14 प्रतिशत चढ़े 
स्पाइसजेट के शेयरों में आज भी तेजी

इंडिगो की उड़ानें बड़ी संख्या में रद्द होने के बीच स्पाइसजेट के शेयर 14 प्रतिशत चढ़े 

Dec 08, 2025
03:17 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में स्पाइसजेट के शेयरों में आज (8 दिसंबर) भी तेजी देखने को मिल रही है। 8 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन इसके शेयर में 14 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सिर्फ 2 कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 17 प्रतिशत चढ़ चुका है और 35.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है। यह तेजी ऐसे समय आई है, जब प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन इंडिगो गंभीर संकट से गुजर रही है और लगातार उड़ानें रद्द हो रही हैं।

फ्लीट 

फ्लीट बढ़ाने की तैयारी से बढ़ा भरोसा

स्पाइसजेट ने बताया है कि वह अपने ऑपरेशनल फ्लीट को तेजी से बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। जून में जहां उसके पास 21 विमान थे, वहीं सितंबर में यह घटकर 19 रह गए थे। कंपनी का लक्ष्य अप्रैल, 2026 तक अपने 8 ग्राउंडेड बोइंग विमानों को दोबारा सेवा में लाने का है। इनमें से 2 विमान पहले ही जुड़ चुके हैं और 2 दिसंबर, 2025 तक जुड़ेंगे, जिससे नेटवर्क मजबूत होगा।

 संकट 

इंडिगो संकट से सेक्टर में हलचल

इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द होने से देश के कई बड़े हवाई अड्डों पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। पिछले 6 दिनों में 2,000 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस गड़बड़ी पर नागरिक उड्डयन नियामक ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और नियमों के पालन पर सख्ती दिखाई है।

Advertisement

रुख

पायलटों की कमी और सरकार का रुख 

इंडिगो में संकट की बड़ी वजह पायलटों और क्रू की भारी कमी मानी जा रही है। नए फ्लाइट ड्यूटी नियम लागू होने के बाद एयरलाइन अपने नेटवर्क को सही तरीके से संभाल नहीं पा रही है। सरकार का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सख्त नियम लागू हैं। इसके साथ ही सरकार देश में और नई एयरलाइनों को बढ़ावा देने की कोशिश भी कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।

Advertisement