LOADING...
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंटेलीजेंस की घोषणा की, जानिए क्या होगा फायदा
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंटेलीजेंस की घोषणा की

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंटेलीजेंस की घोषणा की, जानिए क्या होगा फायदा

लेखन गजेंद्र
Aug 29, 2025
03:18 pm

क्या है खबर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में रिलायंस इंटेलीजेंस की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत में AI को बढ़ावा देने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस की परिकल्पना 4 स्पष्ट मिशनों के साथ की गई है, जिनमें हर एक भारत को वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) नवाचार में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

मिशन

रिलायंस इंटेलीजेंस के 4 मिशन

1- रिलायंस इंटेलीजेंस गीगावाट स्तरीय, AI-तैयार डेटा केंद्रों का निर्माण जामनगर में होगा, जो हरित ऊर्जा से संचालित होगा। यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण और अनुमान के लिए बने होंगे। 2- विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीकी कम्पनियों और ओपन-सोर्स समुदायों को साथ लाया जाएगा। 3- उपभोक्ताओं, छोटे व्यवसायों और उद्यमों के लिए उपयोग में आसान, विश्वसनीय AI सेवाएं दी जाएंगी और राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों के लिए समाधान करेंगे। 4- यह विश्वस्तरीय शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, डिज़ाइनरों और उत्पाद निर्माताओं का केंद्र बनेगी।

साझेदारी

गूगल और मेटा के साथ साझेदारी

AGM मेंअंबानी ने गूगल के साथ एक गहन AI साझेदारी की घोषणा की। इसमें रिलायंस की बुनियादी ढांचे की विशेषज्ञता को गूगल क्लाउड की AI तकनीकों के साथ एकीकृत करने पर जोर दिया जाएगा। बैठक में रिलायंस-मेटा ने भारतीय व्यवसायों के लिए लामा-आधारित एजेंटिक एंटरप्राइज AI प्लेटफॉर्म और टूल विकसित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम की भी घोषणा की। इसमें 855 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश होगा, जिसमें रिलायंस की 70 और मेटा की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बयान

मेटा के साथ साझेदारी को लेकर क्या बोले मुकेश अंबानी?

अंबानी बोले, "मुझे मेटा के साथ एक नए, भारत-केंद्रित AI संयुक्त उद्यम का अनावरण करते हुए भी खुशी हो रही है। हम ओपन-सोर्स AI की शक्ति को विभिन्न उद्योगों में रिलायंस के गहन ज्ञान के साथ जोड़ना चाहते हैं। इसीलिए, हम मेटा के साथ एक समर्पित संयुक्त उद्यम बना रहे हैं ताकि ऊर्जा, खुदरा, दूरसंचार, मीडिया और विनिर्माण में हमारे कार्यान्वयन के साथ ओपन मॉडल और टूल्स को जोड़ा जा सके, जो संप्रभु, उद्यम-तैयार AI प्रदान कर सके।"

तकनीक

मानव रोबोटिक्स पर भी ध्यान

अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस मानव-केंद्रित रोबोटिक्स और बुद्धिमान स्वचालन पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, "मानव रोबोटिक्स में आश्चर्यजनक प्रगति हो रही है। बुद्धिमान स्वचालन फैक्टरी को अनुकूली उत्पादन प्रणालियों में, गोदामों को स्वायत्त आपूर्ति श्रृंखलाओं में और अस्पतालों को सटीक देखभाल केंद्रों में बदल देगा। हम भारत को रोबोटिक्स में अग्रणी बनाने के लिए निवेश कर रहे हैं। नए उद्योग, कृषि मॉडल, रोजगार और हमारे युवाओं के लिए अवसर पैदा कर रहे हैं।"