मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों, कर्मचारियों और राज्य सरकारों आदि को धन्यवाद देते हुए अपना संबोधन खत्म किया। इसी के साथ रिलायंस की वार्षिक बैठक समाप्त हो गई है। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस के बोर्ड में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि वो अगले 5 साल तक अपने पद पर बने रहेंगे। इस दौरान वो कंपनी के युवा नेतृत्व को मेंटर करेंगे। बता दें कि नीता अंबानी को हटाकर ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल किया गया है। हालांकि, परमानेंट इन्वाइटी के तौर पर नीता अंबानी बोर्ड की बैठकों में शामिल होती रहेंगी।
नीता अंबानी ने कहा कि इस साल अक्टूबर में भारत में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) का 141वां सेशन मुंबई में होगा। यह भारतीय खेलों के स्वर्णिम युग की महज शुरुआत है।
मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि रिलायंस हाजिरा में भारत की पहली विश्व-स्तरीय कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित करने जा रही है। यहां पर कार्बन फाइबर और कार्बन फाइबर रिइन्फोर्स्ड प्लास्टिक्स का उत्पादन होगा। इसके अलावा कंपनी गुजरात के जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स पर भी ध्यान दे रही है।
रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी मंच पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनका फाउंडेशन करीब 7 करोड़ लोगों की मदद कर चुका है। यह फाउंडेशन देश के हर राज्य में काम कर रहा है। नीता अंबानी ने कहा कि इस साल अप्रैल में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर शुरू हुआ था। यह सालों के सपनों का मूर्त रूप है। हमारा विजन भारत के सर्वश्रेष्ठ को दुनिया के सामने रखना है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिन्यूबल और बायोएनर्जी की मदद से 2035 तक कार्बन न्यूट्रल होने की तरफ बढ़ रही है।
रिलायंस की वार्षिक बैठक को लेकर बाजार ने खास उत्साह नहीं दिखाया है। बैठक से पहले कंपनी का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा था, लेकिन बैठक शुरू होने के बाद इसमें 0.99 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 2,443 रुपये के आंकड़े पर कारोबार कर रहा था।
मुकेश अंबानी ने कहा कि फाइनेंशियल सर्विस में खाली पड़े गैप को भरने के लिए JFS को लॉन्च किया गया। यह डिजिटल फर्स्ट अप्रोच के साथ देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास करेगी। अंबानी ने कहा कि अब JFS बीमा क्षेत्र में भी कदम रखेगी। इसके लिए कंपनी वैश्विक दिग्गजों के साथ साझेदारी करेगी।
रिलायंस रिटेल के बारे में और जानकारी देने के लिए इसकी निदेशक ईशा अंबानी मंच पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल दुनिया के 10 सबसे ज्यादा विजिट किए गए रिटेलर में शामिल है। पिछले साल 3300 नए स्टोर खोले गए हैं और अब कुल रिटेल स्टोर की संख्या 18,040 पहुंच गई है। इनमें से दो तिहाई स्टोर छोटे शहरों में हैं।
रिलायंस रिटेल ने 2,60,364 करोड़ का राजस्व का दर्ज किया। यह दुनिया के 100 सबसे बड़े रिटेलरों में एकमात्र भारतीय रिटेलर है। इसमें निवेश के लिए अंबानी ने कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी का धन्यवाद किया। बता दें कि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस रिटेल में एक प्रतिशत की इक्विटी खरीदी है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि IPL के दौरान जियोसिनेमा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। IPL फाइनल को 12 करोड़ लोगों ने जियोसिनेमा पर देखा। जियोसिनेमा अभी भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि AI की क्रांति में भारत पीछे नहीं रह सकता। इस सेक्टर में विस्तार को देखते हुए रिलायंस 2000 मेगावॉट AI रेडी कंप्यूटिंग कैपेसिटी तैयार कर रही है। अगले 5 सालों में कंपनी अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए हरित ऊर्जा से पूरी करने की तरफ बढ़ रही है।
आकाश अंबानी ने जियो ट्रू5G डेवलेपर प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है। इसमें 5G नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और कई ऐप्स और सर्विसेस हैं। इसे एंटरप्राइजेज के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। आकाश ने कहा कि यह भारतीय बाजार को बदलकर रख देगा।
रिलायंस की वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो एयरफाइबर को 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी की 46वीं वार्षिक बैठक में आकाश अंबानी भविष्य की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने जियो स्मार्ट होम सर्विस पेश की। उनके साथ किरण थॉमस ने बताया कि जियो एयर फाइबर के जरिये कंपनी और घरों तक पहुंच रही है।
अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर के एक करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं और हर यूजर 280GB डाटा का इस्तेमाल कर रहा है। इसका ऑप्टिकल फाइबर देशभर में 15 लाख किलोमीटर में फैला हुआ है। जहां जियो फाइबर नहीं पहुंचा, वहां जियो एयरफाइबर वहां काम कर रहा है।
अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी भी करोड़ों फीचर फोन यूजर्स 2G में अटके हुए हैं। इसके लिए 9,999 रुपये की कीमत में एक 4G फोन लॉन्च किया था। हमें उम्मीद है कि इससे बड़ी संख्या में ग्राहक जियो की तरफ आएंगे।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपये है और शुद्ध मुनाफा 73,670 करोड़ रुपये है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 करोड़ 5G ग्राहकों के साथ जियो सबसे बड़ी कंपनी है। हम इसे और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जियो एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को कनेक्टिविटी, वैल्यू एडेड सर्विस और डिवाइस का इकोसिस्टम प्रदान करती है।
अंबानी ने कहा कि 9 महीनों में जियो 5G अधिकतर शहरों में पहुंच गया है और दुनिया में इतनी तेजी से इसका विस्तार कहीं से नहीं हुआ। इस साल के अंत तक 10 मिलियन सेल ऑपरेशन होंगे। उन्होंने कहा कि हर घर, हर कारोबार, अस्पताल, स्कूल 5G चाहता है। इस साल के दिसंबर तक कंपनी इनकी हर मांग को पूरा करने में सक्षम होगी।