फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे ने शिवानी दुबे संग रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें
फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे 22 फरवरी, 2023 को अपनी प्रेमिका शिवानी दुबे संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'कैसे मुझे तुम मिल गई। हो गई शादी। आप लोगों के साथ जीवन के 7 साल हो गए बच्चों और इन सालों में मेरे जीवन में कितने उतार-चढ़ाव आए, लेकिन आप हर बार साथ थे। मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण तारीख 22 फरवरी, 2023 है। हमसफर शिवानी दुबे बन गई।'
पत्रकार हैं शिवानी दुबे
शिवानी पेशे से एक पत्रकार हैं और दोनों ने पिछले साल सगाई की थी और अब दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं। खबर है कि अब दिल्ली के एक लग्जरी होटल में रिसेप्शन भी होगा। पांडे प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने कानपुर के एक संस्थान में भौतिकी पढ़ाने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने फिजिक्सवाला की स्थापना की, जो छात्रों को कई विषयों पर ट्यूशन प्रदान करता है।