पेट्रोल-डीजल: तेल कंपनियों ने जारी किए 13 फरवरी के दाम, जानिए आपके शहर का हाल
देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (13 फरवरी) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ राज्यों में VAT में बदलाव के कारण मामूली उतार-चढ़ाव हुआ है। दूसरी तरफ, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है। WTI क्रूड आज प्रति बैरल 76.92 डॉलर (लगभग 6,382 रुपये) पर बिक रहा है, वहीं ब्रेंट क्रू़ड की कीमत 82 डॉलर (लगभग 6,804 रुपये) पर पहुंच गई।
इन शहरों में ईंधन की कीमत में हुआ बदलाव
अधिकांश शहरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ जगह बदलाव देखने को मिल रहा है। आज गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता हुआ, जबकि डीजल पर 38 पैसे घटाए गए हैं। दूसरी तरफ, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है। हरियाणा के गुरूग्राम में भी पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 19 पैसे की मामूली वृद्धि देखी गई है।
महानगरों में नहीं बदले तेल के दाम
प्रमुख महानगरों में आज तेल के भाव देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपये और डीजल के लिए 92.76 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।