
OpenAI अभी नहीं लाना चाहती है IPO, सैम ऑल्टमैन ने किया खुलासा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप OpenAI की फिलहाल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना नहीं है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन का कहना है कि उन्हें ChatGPT की पैरेंट कंपनी के IPO के लिए निवेशकों की उत्सुकता का अहसास है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपनी ग्रोथ के उस पड़ाव पर है, जहां सार्वजनिक निर्गम लाने में जल्दबाजी नहीं की जा सकती। उन्होंने मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया।
खुलासा
ऑल्टमैन ने किया यह खुलासा
CNBC दिए एक साक्षात्कार में सैम ऑल्टमैन ने कहा कि वह अच्छी तरह समझते हैं कि लोग OpenAI की लिस्टिंग जल्द से जल्द क्यों चाहते हैं। आगे कहा कि निजी बाजार में कितनी ग्रोथ होती है और हर निवेशक ग्रोथ के इस पड़ाव तक नहीं पहुंच पाता, इसे लेकर वह थोड़े नकारात्मक हैं। ChatGPT निर्माता का बाजार मूल्यांकन 50 अरब डॉलर (करीब 4,370 अरब रुपये) है और यह एक निजी कंपनी है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी हिस्सेदारी है।
कारण
इस कारण IPO लाने में दिक्कत
सैम ऑल्टमैन का कहना है कि कंपनी अभी भी परिचालन संबंधी चुनौतियों का सामना कर रही है, इसलिए इसे अभी सूचीबद्ध करना यानि IPO लाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कंपनी उम्मीद से जल्दी मुनाफे में आ सकती है। साथ ही बताया कि कंपनी AI विकास में आगे रहने के लिए प्रशिक्षण में भारी निवेश जारी रखेगी। यह दीर्घकालिक फोकस भी एक और कारण है कि कंपनी फिलहाल लिस्टिंग के बजाय निजी बने रहने की रणनीति अपना रही है।