OpenAI की स्थापना से पहले सैम ऑल्टमैन यहां कर चुके हैं काम, जानिए उनकी संपत्ति
क्या है खबर?
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
ऑल्टमैन का जन्म 22 अप्रैल, 1985 को अमेरिका के शिकागो (इलिनोइस) में हुआ था।
सेंट लुइस में जॉन बरोज स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर में रुचि होने के कारण उन्होंने कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की।
करियर
पहले गूगल में इंजीनियर थे ऑल्टमैन
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑल्टमैन ने गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2009 में सोशल नेटवर्किंग कंपनी लूप्ट की स्थापना की।
2015 में सैम ऑल्टमैन ने एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क, लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन और पीटर थिएल के साथ OpenAI की सह-स्थापना की।
2019 में उन्हें OpenAI के CEO के रूप में नियुक्त किया गया। उनके CEO रहते ही ChatGPT का निर्माण हुआ।
संपत्ति
ऑल्टमैन की कितनी है संपत्ति?
ऑल्टमैन के नेतृत्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में OpenAI एक अग्रणी डेवलपर बन गई।
2019 में कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट से 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) का निवेश जुटाया और नवंबर, 2022 में ChatGPT लॉन्च हुआ।
लॉन्च के बाद कुछ ही दिन में ChatGPT 10 लाख यूजर्स का आंकड़ा छूने वाला दुनिया सबसे तेज प्लेटफॉर्म बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑल्टमैन की अनुमानित संपत्ति 4,100 करोड़ रुपये से भी अधिक है।