
नौकरी छोड़ अद्वैता नायर ने मां के साथ शुरू किया था कारोबार, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
नायका फैशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अद्वैता नायर देश की सबसे युवा महिला व्यवसायियों में से एक हैं।
उनका जन्म 16 अगस्त, 1991 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।
धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिका के येल विश्वविद्यालय से एप्लाइड गणित में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की उपाधि प्राप्त की।
इसके बाद उन्होंने MBA करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया।
करियर
नौकरी छोड़ मां के साथ शुरू किया कारोबार
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अद्वैता अमेरिका में बेन एंड कंपनी के लिए एक सलाहकार के रूप में काम करने लगीं।
जब उनकी मां फाल्गुनी नायर ने 2012 में अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का फैसला किया, तब तक वह बेन एंड कंपनी में काम करते हुए 6 महीने बिता चुकी थीं।
अपनी मां के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में अपनी अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी।
संपत्ति
अद्वैता नायर की संपत्ति
अद्वैता की मां ने भी कोटक महिंद्रा बैंक की अपनी नौकरी छोड़ दी और 2012 में सौंदर्य प्रसाधनों के ऑनलाइन रिटेलर नायका को लॉन्च किया।
उन्होंने नायका की स्थापना में अपनी मां का साथ दिया और 2017 में नायका फैशन को लॉन्च किया।
वित्त वर्ष 2023 में आज (9 अक्टूबर) तक नायका फैशन का राजस्व लगभग 5,144 करोड़ रुपये है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अद्वैता की अनुमानित संपत्ति 500 करोड़ रुपये है।