
निसान मोटर्स करेगी कर्मचारियों की छंटनी, जाएगी 20,000 लोगों की नौकरी
क्या है खबर?
जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
NHK की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वैश्विक स्तर पर 10,000 से अधिक नौकरियां खत्म करेगी। पहले से घोषित छंटनी को मिलाकर यह संख्या करीब 20,000 हो जाएगी, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का लगभग 15 प्रतिशत है।
निसान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रही है और अपने घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठा रही है।
वजह
रिकॉर्ड नुकसान के चलते लिया गया फैसला
निसान मोटर्स ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष में उसे 700 से 750 अरब येन (लगभग 400-430 अरब रुपये) तक का रिकॉर्ड शुद्ध घाटा हो सकता है।
इस नुकसान के कारण कंपनी को अपने खर्चों को कम करना जरूरी हो गया है। नतीजों की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की जाएगी।
कंपनी ने फिलहाल इस छंटनी की रिपोर्ट पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मुश्किल
अमेरिका और चीन में कमजोर प्रदर्शन ने बढ़ाई मुश्किलें
निसान अपने प्रमुख बाजार अमेरिका में कमजोर प्रदर्शन से जूझ रही है। वहां कंपनी को हाइब्रिड वाहनों की कमी और पुरानी मॉडल लाइन-अप के कारण नुकसान हो रहा है।
चीन में भी बिक्री में भारी गिरावट आई है, जिससे निपटने के लिए कंपनी आने वाले वर्षों में करीब 10 नए वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी पहले से ही 9,000 नौकरियों की छंटनी और उत्पादन क्षमता में 20 प्रतिशत कटौती की योजना पर काम कर रही थी।