LOADING...
मोहित सरदाना बने एक्सप्रेसबीज के नए CEO, पहले ब्लिंकिट में थे कार्यरत
मोहित सरदाना बने एक्सप्रेसबीज के नए CEO

मोहित सरदाना बने एक्सप्रेसबीज के नए CEO, पहले ब्लिंकिट में थे कार्यरत

Sep 09, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) कंपनी एक्सप्रेसबीज ने मोहित सरदाना को अपने बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) वर्टिकल का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है। सरदाना इससे पहले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट में नेतृत्व टीम का हिस्सा थे और संचालन कार्यों को संभालते थे। ब्लिंकिट से पहले, वह अगस्त, 2018 से सितंबर, 2023 तक फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के पद पर कार्यरत थे और कंपनी की संचालन रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बदलाव

कंपनी में हालिया नेतृत्व बदलाव

अप्रैल में एक्सप्रेसबीज ने उदय शर्मा को अपने बिज़नेस-टू-बिज़नेस (B2B), 3PL और क्रॉस-बॉर्डर कार्यों के लिए मुख्य व्यवसाय अधिकारी नियुक्त किया था। अब मोहित सरदाना को B2C संचालन का नेतृत्व सौंपा गया है। एक्सप्रेसबीज के MD और CEO अमिताव साहा ने कहा कि सरदाना का अनुभव व्यवसाय को बढ़ाने, टीमों का नेतृत्व करने और डिजिटल-प्रथम बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इससे कंपनी के संचालन और बाजार में पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है।

 बाजार 

एक्सप्रेसबीज की बाजार में स्थिति

एक्सप्रेसबीज की स्थापना अमिताव साहा और सुपम माहेश्वरी ने की थी। यह कंपनी 3PL क्षेत्र में डेल्हीवरी, ब्लू डार्ट और शैडोफैक्स जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है। कंपनी को ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान, नॉरवेस्ट और ब्लैकस्टोन जैसे निवेशकों का समर्थन मिला है। पहले यह ई-कॉमर्स कंपनी फर्स्टक्राई की लॉजिस्टिक्स शाखा थी, लेकिन 2015 में इसे अलग इकाई बना दिया गया। अब कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स बाजार में अपनी जगह मजबूत कर रही है।