LOADING...
माइक्रोसॉफ्ट ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले 2 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
माइक्रोसॉफ्ट ने 2 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला (तस्वीर: अनस्प्लैश)

माइक्रोसॉफ्ट ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले 2 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Aug 29, 2025
09:14 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले 2 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। 'नो एज्योर फॉर अपार्थाइड' समूह से जुड़े निसरीन जरादत और जूलियस शान पर आरोप है कि उन्होंने इजरायली सेना और सरकार के साथ कंपनी के अनुबंधों का विरोध किया। आयोजक होसम नस्र ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को उसी सिलसिले में हटाया गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय के बाहर डेरा डाल दिया था।

संख्या

2 दिन में 4 लोग हुए बाहर 

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण 2 अन्य कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाला था, जिससे यह संख्या अब 4 हो गई है। एक मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कंपनी की इमारत में घुसकर अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ के कार्यालय से लाइव स्ट्रीमिंग की थी। जरादत ने पहले कंपनी को ईमेल भेजकर कहा था कि एक फिलिस्तीनी कर्मचारी के तौर पर उनके साथ किए जा रहे व्यवहार से वह परेशान हैं।

अन्य 

अन्य बातें और कंपनी का रुख

'नो एज्योर फॉर अपार्थाइड' समूह पूरे साल सक्रिय रहा और कई मौकों पर अधिकारियों की प्रस्तुतियों को बाधित कर चुका है। इस समूह ने हाल ही में मुख्यालय के चौक पर कब्जा करने की कोशिश की और माइक्रोसॉफ्ट के चिन्ह पर लाल रंग पोता, जिसमें 18 लोग गिरफ्तार हुए थे। मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी स्मिथ के कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद स्मिथ ने कहा कि कंपनी एज्योर के दुरुपयोग की जांच कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का तरीका गलत है।