माइक्रोसॉफ्ट और एक्विटविजन सबसे बड़े गेमिंग सौदे को बचाने के लिए करेंगी ये काम
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट और एक्टिविजन ब्लिजार्ड ने इतिहास के अब तक के सबसे बड़े गेमिंग सौदे को बचाने के लिए डील को बदला है।
ब्रिटेन के एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर से मंजूरी पाने के नए प्रयास में एक्टिविजन अपने स्ट्रीमिंग अधिकार यूबीसॉफ्ट एंटरटेनमेंट को बेचेगी।
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने 2022 में 5.7 लाख करोड़ रुपये में कॉल ऑफ ड्यूटी जैसा गेम बनाने वाली एक्टिविजिन के अधिग्रहण का ऐतिहासिक सौदा किया था। हालांकि, इस पर ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा नियामक ने रोक लगा दी थी।
रोक
नई शर्तों के साथ आगे बढ़ने के लिए मजबूर माइक्रोसॉफ्ट
प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (CMA) ने मंगलवार को कहा कि वह सौदे को वीटो करने के अपने मूल निर्णय पर कायम है। इससे माइक्रोसॉफ्ट को नई शर्तों के साथ आगे बढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अब नए सिरे से गठित सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट "ओवरवॉच" और "डियाब्लो" जैसे एक्टिविजन गेम को अपनी क्लाउड स्ट्रीमिंग सर्विस Xबॉक्स क्लाउड गेमिंग पर रिलीज नहीं कर पाएगी।
दूसरी तरफ प्रतिद्वंदी सर्विसेज के लिए लाइसेंसिंग शर्तों को विशेष रूप से नियंत्रित नहीं कर पाएगी।
डील
यूबीसॉफ्ट को मिलेंगे ये अधिकार
नए सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट के बजाय फ्रांसीसी गेमिंग प्रतिद्वंदी यूबीसॉफ्ट एक्टिविजन के मौजूदा कंप्यूटर और कंसोल गेम का अधिकार हासिल कर लेगी।
इसके साथ ही यूबीसॉफ्ट को अगले 15 वर्षों में एक्टिविजन द्वारा जारी किए गए किसी भी नए गेम के लिए क्लाउड स्ट्रीमिंग का अधिकार भी मिल जाएगा।
यह यूरोप में छोड़कर विश्व स्तर पर लागू होगा। दरअसल, ब्रुसेल्स ने मूल सौदे को पहले ही स्वीकार कर लिया था।
यूबीसॉफ्ट
यूरोप के लिए यूबीसॉफ्ट को मिलेगा गैर-विशिष्ट लाइसेंस
यूरोप में यूबीसॉफ्ट को एक्टिविजन के अधिकारों के लिए एक गैर-विशिष्ट लाइसेंस मिलेगा, जिससे कि वह उस क्षेत्र में भी डील के तहत मिलने वाले गेम्स की पेशकश करने में सक्षम हो सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक लॉ फर्म गेराडिन पार्टनर्स के टॉम स्मिथ और CMA के पूर्व कानूनी निदेशक टॉम स्मिथ ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि सौदा हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस डील के बहुत सफल होने की उम्मीद नहीं जताई है।
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट को अपने नए प्रस्ताव से है उम्मीद
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को कहा कि उसका नया प्रस्ताव काफी हद तक अलग है और उसे उम्मीद है कि 18 अक्टूबर तक CMA द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी।
CMA ने कहा कि वह अपने सामान्य सिस्टम के तहत नई डील की जांच करेगा। पहले चरण की जांच प्रक्रिया 18 अक्टूबर को समाप्त होगी। यदि उसे अभी भी प्रतिस्पर्धा से जुड़ी कोई चिंता दिखती है तो वह दूसरे चरण की जांच शुरू कर सकता है।
चिंता
ये था मामला
गेमिंग क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट के एकाधिकार होने की चिंता के चलते रेगुलेटर्स ने इस डील पर रोक लगाई थी। चीन की टेनसेंट और जापानी कंपनी सोनी के प्लेस्टेशन अभी गेमिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां हैं।
एक्टिविजन ब्लिजार्ड डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट तीसरी बड़ी गेमिंग फर्म होगी।
रेगुलेटर्स को इस बात की चिंता है कि इस डील से माइक्रोसॉप्ट के Xबॉक्स को एक्टिविजन गेम का एक्सेस मिल जाएगा और इससे निटेंडो कंसोल, सोनी प्लेस्टेशन को खतरा हो सकता है।