जियोहॉटस्टार कैसे करें डाउनलोड? जानिए तरीका और सब्सक्रिप्शन प्लान्स
क्या है खबर?
जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार अब मिलकर जियोहॉटस्टार बन गए हैं। यह नया प्लेटफॉर्म फिल्मों, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स के साथ 3 लाख घंटे की कंटेंट लाइब्रेरी प्रदान करता है।
इसमें डिज्नी, HBO, वॉर्नर ब्रदर्स जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के कंटेंट भी शामिल है। जियोहॉटस्टार अभी मुफ्त में उपलब्ध है, जिससे यूजर्स बिना किसी सदस्यता के अपनी पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं।
हालांकि, विज्ञापन-मुक्त और हाई-क्वालिटी वीडियो के लिए प्रीमियम प्लान भी उपलब्ध हैं।
तरीका
जियोहॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें?
जियोहॉटस्टार को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है।
एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'जियोहॉटस्टार' सर्च करना होगा और इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल होने के बाद, लॉग इन करके स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं।
आईफोन और आईपैड यूजर्स को ऐप स्टोर पर 'जियोहॉटस्टार' सर्च करना होगा और 'गेट' पर टैप करके डाउनलोड करना होगा। ऐप इंस्टॉल होने के बाद, वे अपनी पसंदीदा फिल्में, शो और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं।
प्लान
जियोहॉटस्टार के प्लान
जियोहॉटस्टार के 3 पेड प्लान हैं। मोबाइल प्लान के तहत 3 महीने के लिए 149 रुपये और प्रति वर्ष 499 रुपये में एक डिवाइस पर 720p वीडियो क्वालिटी मिलेगी।
सुपर प्लान में 3 महीने के लिए 299 रुपये और प्रति वर्ष 899 रुपये में 2 डिवाइस पर 1080p वीडियो की सुविधा होगी।
वहीं, प्रीमियम प्लान में 1 महीने के लिए 299 रुपये, 3 महीने के लिए 499 रुपये और प्रति वर्ष 1,499 रुपये में 4 डिवाइस पर 4K वीडियो मिलेगा।