जिंदल समूह ने शुरू की इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ट्रेवेल, कैसे की जा सकती है बुकिंग?
क्या है खबर?
जिंदल समूह ने शहरी परिवहन के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए ड्राइवर-चालित कैब सर्विस ट्रेवेल लॉन्च की है। इसे शहर और हवाई अड्डे की यात्रा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। समूह के प्रबंध निदेशक साहिल जिंदल ने लिंक्डइन पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ओला और उबर जैसी कंपनियों द्वारा दी जा रही राइड-हेलिंग सर्विसेज में मौजूद कमियों को देखते हुए ट्रेवेल की कल्पना की गई।
परिचालन
वेबसाइट से की जा सकती है बुकिंग
ट्रेवेल ने MG विंडसर इलेक्ट्रिक कार बेड़े के साथ चुपचाप परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी फिलहाल पूर्व-बुकिंग के जरिए शहर में यात्रा और हवाई अड्डे तक राइड की सुविधा निश्चित कीमतों पर दे रही है। बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है और जल्द ही एंड्रॉयड और iOS ऐप भी लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी आने वाले महीनों में अपने वाहन श्रेणियों का विस्तार करने की योजना बना रही है।
कीमत
पहले से तय होती है राइड की कीमत
कंपनी की वेबसाइट पर बताया है कि वह प्री-बुक ड्राइवर सहित इलेक्ट्रिक कैब सर्विस प्रदान करती है, जिनमें पिकअप का समय और कीमत पहले से तय होती है। ट्रेवेल एक फ्लीट-आधारित मॉडल पर काम करता है, जिसमें वाहन कंपनी के स्वामित्व में होते हैं या उसके परिचालन ढांचे के अनुरूप साझेदारों के माध्यम से संचालित होते हैं। यह सर्विस ऐसे समय शुरू हुई है, जब ब्लूस्मार्ट ने कुछ समय पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कैब सर्विस को बंद कर दिया था।