LOADING...
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स की जगह लेगी इंडिगो, जानिए क्या है कारण 
इंडिगो 22 दिसंबर को सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी (तस्वीर: एक्स/@IndiGo6E)

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स की जगह लेगी इंडिगो, जानिए क्या है कारण 

Nov 23, 2025
12:32 pm

क्या है खबर?

एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड 22 दिसंबर से BSE सेंसेक्स में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की जगह लेगी। यह घोषणा BSE इंडेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की गई, जिसने कई सूचकांकों के लिए नवीनतम पुनर्गठन सूची जारी की है। यह बदलाव टाटा मोटर्स की ओर से इस महीने की शुरुआत में अपने वाणिज्यिक वाहन (CV) और यात्री वाहन (PV) व्यवसायों को अलग करने के बाद आया है।

कारण 

इस कारण हुआ बदलाव 

टाटा मोटर्स के 2 अलग-अलग कंपनियों- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) और टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) में विभाजन के कारण सेंसेक्स के घटकों में बदलाव आया है। नवगठित TMPV का बाजार पूंजीकरण इस सूचकांक में फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर शीर्ष 30 शेयरों में बने रहने के लिए आवश्यक सीमा से नीचे गिर गया है। बदलाव से इंटरग्लोब देश के पूंजी बाजार में शीर्ष 30 सबसे प्रभावशाली और लिक्विड कंपनियों में शामिल हो जाएगी।

शेयर बाजार 

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?

इंडिगो के शेयर शुक्रवार को 0.92 फीसदी बढ़कर 5,840.25 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछली बार यह 5,786.85 रुपये पर बंद हुआ था। एयरलाइन कंपनी ने निवेशकों को 5 सालों में 247 फीसदी से अधिक और एक वर्ष में 40 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। दूसरी तरफ TMPV के शेयर 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 362.25 रुपये पर बंद हुए। इस शेयर में एक वर्ष में 24 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।