LOADING...
भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात करने में पड़ोसी देश को पछाड़ा- अश्विनी वैष्णव 
भारत से स्मार्टफोन निर्यात बढ़ाने में आईफोन की भूमिका सबसे ज्यादा रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात करने में पड़ोसी देश को पछाड़ा- अश्विनी वैष्णव 

Oct 18, 2025
07:01 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (18 अक्टूबर) को कहा कि भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात करने में 'अपने पड़ोसी देश' (चीन) को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि देश स्मार्टफोन निर्माण का केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इसके साथ ही कहा है कि कुछ बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों का लगभग 20 प्रतिशत उत्पादन अब भारत में हो रहा है।

वृद्धि 

निर्यात में कितनी हुई वृद्धि?

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत का मोबाइल फोन निर्यात 60 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल से सितंबर तक 13.5 अरब डॉलर (करीब 1,188 अरब रुपये) तक पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की इसी अवधि में यह 8.5 अरब डॉलर (करीब 748 अरब रुपये) था। इस उपलब्धि में ऐपल के आईफोन का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिसने इस सितंबर में आईफोन 17 के लॉन्च के साथ निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है।

आईफोन 

कितना रहा है आईफोन का निर्यात?

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर में आईफोन 17 के बाजार में आने के बाद भारत से निर्यात में 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आईफोन का कुल निर्यात 1.8 अरब डॉलर (करीब 158 अरब रुपये) का हुआ। ऐपल के अलावा भारत सैमसंग और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के फोन भी निर्यात करता है। इसके विपरीत, चीनी कंपनियां ओप्पो, वीवो और श्याओमी घरेलू बाजार पर केंद्रित हैं।