Page Loader
IPL 2022: क्या हैं CSK की मजबूती और कमजोरी? पढें टीम विश्लेषण और जरूरी बातें
चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2022: क्या हैं CSK की मजबूती और कमजोरी? पढें टीम विश्लेषण और जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Mar 21, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लीग के 15वें सीजन के पहले मैच में खेलती दिखेगी। CSK ने पिछले सीजन खिताब जीता था और इस सीजन वे अपने खिताब को डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। CSK ने नीलामी में शानदार काम किया था और कई अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए क्या होंगी CSK की कमजोरी और मजबूतियां।

बल्लेबाजी

मजबूत दिख रही है CSK की बल्लेबाजी

CSK के पास बल्लेबाजी में महेन्द्र सिंह धोनी और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा युवा रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन भी टीम के मुख्य बल्लेबाज रहने वाले हैं। अंबाती रायुडु से भी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। डेवोन कोन्वे के आने से भी टीम को मजबूती मिली है। हरि निशांत और एन. जगदीशन अच्छे बैकअप बन सकते हैं।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर्स से भरी है CSK की टीम

CSK ने हमेशा ऑलराउंडर्स पर भरोसा दिखाया है और इस बार उनकी टीम में नौ ऑलराउंडर शामिल हैं। रविंद्र जडेजा और मोईन अली टीम के मुख्य ऑलराउंडर होंगे और इनके लगभग हर मैच में खेलने की उम्मीद है। ड्वेन ब्रावो को उनके अनुभव के कारण तरजीह मिलेगी, लेकिन इस सीजन उन्हें गेंदबाजी में अधिक प्रभाव छोड़ना होगा। शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस और राजवर्धन हंगरगेकर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।

गेंदबाजी

गेंदबाजी बन सकती है CSK के लिए समस्या

बल्लेबाजी और ऑलराउंडर्स में मजबूत दिख रही CSK विशेषज्ञ गेंदबाजी की लिस्ट में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। टीम में दीपक चाहर इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है। क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने विदेशी तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन विभाग में महीश तीक्षाणा इकलौते विकल्प होने वाले हैं। तीक्षाणा के अलावा टीम को ऑलराउंडर खिलाड़ियों जडेजा और मोईन पर निर्भर रहना होगा।

टीम

ऐसी है CSK की पूरी टीम

महेन्द्र सिंह धोनी, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडु, दीपक चाहर, सी. हरि निशांत, नारायण जगदीशन, के.एम. आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, क्रिस जॉर्डन, महीष तीक्षाणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कोन्वे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, शुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी और के. भगत वर्मा।

शेड्यूल

ऐसा है CSK का पूरा शेड्यूल

26 मार्च: CSK बनाम KKR 31 मार्च: LSG बनाम CSK 03 अप्रैल: CSK बनाम PBKS 09 अप्रैल: CSK बनाम SRH 12 अप्रैल: CSK बनाम RCB 17 अप्रैल: GT बनाम CSK 21 अप्रैल: MI बनाम CSK 25 अप्रैल: PBKS बनाम CSK 01 मई: SRH बनाम CSK 04 मई: RCB बनाम CSK 08 मई: CSK बनाम DC 12 मई: CSK बनाम MI 15 मई: CSK बनाम GT 20 मई: RR बनाम CSK