IBM का मैनेजरों को आदेश- ऑफिस के पास रहें या कंपनी छोड़ दें
बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी IBM (इंटरनेशनल बिजनेश मशीन्स) ने अपने मैनेजरों के लिए नया आदेश जारी किया है। इसमें ऑफिस से बाहर से काम करने वाले मैनेजरों को ऑफिस के पास रहने के लिए शिफ्ट होने या कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि अमेरिका के सारे मैनेजर हफ्ते में कम से कम 3 दिनों के लिए ऑफिस या क्लाइंट लोकेशन पर रिपोर्ट करेंगे, चाहे वो कहीं से भी काम कर रहे हों।
मैनेजरों को अगस्त तक का समय दिया गया
कंपनी के नए नियम की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सैन्य सेवाओं या स्वास्थ्य परेशानियों के चलते घर से काम करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर बाकी ऐसे सभी लोगों को अगस्त तक ऑफिस के पास रहना शुरू करना होगा, जो अभी लगभग 80 किलोमीटर दूर रह रहे हैं। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन ग्रैंगर की तरफ से जारी नोट में कहा गया है कि जो कर्मचारी ऐसा नहीं करते, वो IBM से अलग राह पकड़ सकते हैं।
ऑफिस में काम करने की हिमायती रही है कंपनी
पिछले साल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा ने कहा था कि जो कर्मचारी ऑफिस आकर काम नहीं करते, उनके लिए प्रमोशन पाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने ऑफिस आने की महत्ता पर जोर देते हुए कहा था कि IBM की कुछ टीमों ने ऑफिस में आना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ने भी कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन और मैनेजरों को अधिक दिन ऑफिस आने को कहा था।