PF अकाउंट बैलेंस देखने के लिए कैसे एक्टिवेट करें UAN? यहां से जानें तरीका
क्या है खबर?
कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फंड (PF) की जानकारी प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल करते हैं। सभी सरकारी और ज्यादातर निजी कंपनियों में काम करने वालों को PF मिलता है।
EPF को निकालने के लिए UAN की जरूरत होती है। कर्मचारी इसके बिना PF का कोई लाभ नहीं उठा सकते हैं।
पहली बार अकाउंट बैलेंस देखने के लिए UAN को एक्टेवट करना होगा। उसके बाद ही अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
आइए जानें, कैसे।
जानकारी
क्या होता है PF और कहां से मिलता है UAN?
बता दें कि इसमें एक हिस्सा कर्मचारियों की सैलरी का और दूसरा कंपनी का होता है, जो हर महीने उनके PF अकाउंट में कंपनी द्वारा जमा होता रहता है।
PF अकाउंट में जमा पैसों पर ब्याज भी मिलता है। इसे नौकरी छोड़ने के बाद या रिटायर होने के बाद निकाल सकते हैं।
आमतौर पर UAN नंबर सैलरी स्लिप पर लिखा होता है। अगर ऐसा नहीं है तो कर्माचारी ऑफिस के अकाउंट विभाग से इसकी जानकारी ले सकते हैं।
तरीके
कैसे करें एक्टिवेट?
UAN को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब होम पेज पर एक्टिवेट UAN के लिए दी जा रही बटन पर टैप करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें UAN, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा को कोड डालें।
फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक को़ड आएगा। उसे डालें। इसके बाद आई एग्री को सिलेक्ट कर उस पर टैप करें।
बैलेंस
ऐसे देख सकते हैं PF अकाउंट का बैलेंस
अब आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा। फिर आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा।
इसके बाद आपको छह घंटे के बाद अपना PF बैलेंस देख पाएंगे।
इसके लिए आप दो तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या UMANG (उमंग) ऐप के जरिये बैलेंस देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्विसेस के बॉक्स पर टैप करें। अब वहां दिए जा रहे फॉर इंप्लॉई आप्शन पर टैप करें।
स्टेप्स
पासबुक ऑप्शन पर टैप करें
उसके बाद मेंबर पासबुक ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी।
अब आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।
अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगॉट पासवर्ड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप कर उसे रीसेट कर सकते हैं।
इसके बाद नया पासवर्ड डालकर आप लॉग इन कर सकते हैं।
ऐसे ही आप उमंग ऐप के जरिये भी बैलेंस देख सकते हैं।