शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार 50,000 से पार पहुंचा सेंसेक्स
मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। गुरुवार को BSE सेंसेक्स पहली बार 50,000 के आंकड़े को पार कर गया तो निफ्टी भी 14,700 से आगे कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में लगभग 300 अंकों की तेजी देखी जा रही है और यह 50,087 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 14,728 पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में अच्छी खरीदारी देखी जा सकती है।
कल कितने पर बंद हुआ था सेंसेक्स?
बुधवार को IT, ऊर्जा और ऑटो कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह से सेंसेक्स 393.83 अंकों की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 123.55 अंक उछलकर 14,644.70 पर पहुंच गया था।
इन शेयरों में देखी गई सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जेके टायर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, HCL टेक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स में शामिल हैं तो TCS, HDFC के शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है। जेके टायर के शेयरों में सबसे अधिक 9 फीसदी की उछाल आई। बजाज फाइनेंस और फिनसर्व के शेयरों में क्रमश: 4 और 3 प्रतिशत उछाल है।
निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी 12 इंडेक्स हरे निशान में है। ऑटो इंडेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा तो IT और रियल्टी इंडेक्श में आधे प्रतिशत से ज्यादा मजबूती देखी जा ही है। MFCG, फार्मा और मेटल जैसे इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। बता दें कि 4 जनवरी को सेंसेक्स ने 48,000 का स्तर पार किया था। उस दिन निफ्टी भी 14,000 के आंकड़े को पार कर गया था।
तेजी के पीछे क्या वजह बता रहे विशेषज्ञ?
जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर आ रही खबरें और अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कारण बने सकारात्मक संकेतों से बाजार में तेजी देखी जा रही है। वहीं कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कम ब्याज दर, बैंक बैलेंस शीटों में सुधार, नीतिगत सुधार और निवेश को आकर्षित करने के लिए उठाए गए कदमों जैसे लंबे सुधारों का असर अब बाजार पर दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में भी दिख रही तेजी
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, SGX निफ्टी में 0.42 प्रतिशत, निक्केई 225 में 0.81 प्रतिशत, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी और हैंगसेंग में 0.17 फीसदी की तेजी है। इसी तरह ताइवान वेटेड में 2.43 प्रतिशत, कोस्पी में 0.77 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट में 1.06 की मजबूती बनी हुई है। बाइडन के राष्ट्रपति बनने से निवेशकों को महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद है।