LOADING...
पवन मुंजाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाया हीरो मोटोकॉर्प का बाजार, जानिए इनकी संपत्ति 
पवन मुंजाल का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था

पवन मुंजाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाया हीरो मोटोकॉर्प का बाजार, जानिए इनकी संपत्ति 

Nov 10, 2023
08:25 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और अध्यक्ष पवन मुंजाल देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका जन्म 29 अक्टूबर, 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। लुधियाना से ही स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में दाखिला लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने पारिवारिक व्यवसाय हीरो मोटोकॉर्प में शामिल हो गए।

करियर

पवन मुंजाल का करियर 

हीरो मोटोकॉर्प की स्थापना उनके दिवंगत पिता बृजमोहन लाल मुंजाल ने की थी। पिता के निधन के बाद उन्होंने बांग्लादेश और कोलंबिया में कारखानों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय विकास का नेतृत्व किया है और कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की देखरेख की। पवन के छोटे भाई सुनील भी कंपनी में शामिल थे, लेकिन अपनी खुद की कंपनियों पर ध्यान देने के लिए 2016 में उन्होंने हीरो के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में अपना पद छोड़ दिया।

संपत्ति

पवन मुंजाल की संपत्ति 

हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के 47 से अधिक देशों में अपनी उत्पाद बेच रही है और इसका बाजार पूंजीकरण लगभग 621 अरब रुपये से भी अधिक है। फोर्ब्स के अनुसार, पवन मुंजाल की अनुमानित संपत्ति 291 अरब रुपये से भी अधिक है। बता दें, अवैध रूप से विदेशी मुद्रा भारत से बाहर ले जाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मुंजाल की करीब 25 करोड रुपये की संपत्ति जब्त की है।