गूगल ने यूट्यूब प्रीमियम प्लांस की कीमतों में की बढ़ोतरी, अब इतना करना होगा भुगतान
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में यूट्यूब प्रीमियम प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यूट्यूब के प्रीमियम प्लांस की कीमतों में 58 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, लेकिन प्लेटफॉर्म अभी भी कुछ नए यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है। बता दें, यूट्यूब प्रीमियम गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सेवा है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन-मुक्त वीडियो देखने की सुविधा देती है।
अब यूजर्स को इतना करना होगा खर्च
यूट्यूब प्रीमियम प्लान अब छात्रों के लिए 89 रुपये (मासिक) से शुरू होता है और व्यक्तिगत प्लान पर अब आपको 149 रुपये (मासिक) का खर्च आएगा। बता दें कि पहले छात्र और व्यक्तिगत प्लान की कीमत क्रमशः 79 रुपये और 129 रुपये थी। फैमिली प्लान की कीमत में भारी बढ़ोतरी की गई है। पहले इस प्लान की कीमत 189 रुपये थी, लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 299 रुपये हो गई है।
वार्षिक प्लान की भी कीमत बढ़ी
वार्षिक प्लान की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है। वार्षिक प्लान के लिए अब एक यूजर्स को 1,490 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसकी कीमत पहले 1,290 रुपये थी। 3 महीने वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 459 रुपये है, जबकि मासिक प्रीपेड अब 159 रुपये में उपलब्ध है। यूट्यूब प्रीमियम सदस्यता आपको ऑफलाइन या चलते-फिरते बाद में देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा भी देती है।