LOADING...
अच्छे क्रेडिट स्कोर के कारण होम लोन में मिल सकता है यह फायदा 
अच्छे क्रेडिट स्कोर के साथ आप होम लोन को आसानी से कम ब्याज दर वाली बैंक में शिफ्ट कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अच्छे क्रेडिट स्कोर के कारण होम लोन में मिल सकता है यह फायदा 

Sep 17, 2023
05:04 pm

क्या है खबर?

घर खरीदने का सपना पूरा करने के लिए होम लोन की सुविधा सहज हो गई है। कई हाउसिंग फाइनेंस एजेंसियों की ब्याज दर ज्यादा होती है। इस कारण ऋणधारक पर समान मासिक किश्त (EMI) का बोझ ज्यादा पड़ता है। इसे कम करने के लिए आप होम लोन को कम ब्याज पर लोन देने वाले बैंक में शिफ्ट कर सकते हैं। इसमें अच्छा क्रेडिट स्कोर सहायक बन सकता है। आइये जानते हैं क्रेडिट स्कोर होम लोन ट्रांसफर में कैसे फायदेमंद है।

क्रेडिट स्कोर 

क्रेडिट स्कोर बढ़ने पर लोन ट्रांसफर करने में नहीं होगी परेशानी 

क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय साख को दर्शाता है और 750 से अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है। इसी को देखकर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां लोन देती हैं। अच्छा स्कोर नहीं होने पर अधिक ब्याज दर पर लोन लेना आपकी मजबूरी हो जाता है। होम लोन की EMI का समय पर भुगतान कर इसे बेहतर बना सकते हैं। यह होने पर आप कम ब्याज पर लोन देने वाले बैंक में होम लोन आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऑफर 

अच्छे स्कोर पर बैंक देता है ब्याज में छूट 

आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देखकर बैंक कम ब्याज दर के ऑफर की भी पेशकश करता है। इसके साथ ही होम लोन ट्रांसफर कराते समय आप अपने लोन को फ्लोटिंग से फिक्स्ड और फिक्स्ड से फ्लोटिंग मोड पर अपनी सुविधा अनुसार स्विच करा सकते हैं। इससे आप अपना लोन की किश्तें आसानी से भर सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल लोन को भी अच्छे क्रेडिट स्कोर से कम ब्याज वाले बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है।