
सोने की कीमतों में फिर गिरावट दर्ज, जानिए क्या है इसकी वजह
क्या है खबर?
सोने की कीमतों में आज (15 मई) फिर गिरावट देखने को मिली है।
गुरुवार सुबह MCX पर गोल्ड का जून वायदा अनुबंध करीब 0.70 प्रतिशत गिरकर 91,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।
पिछले सत्र में यह कीमत लगभग 92,265 प्रतिशत थी। यानी एक दिन में ही करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
चांदी की कीमतें भी इसी तरह प्रभावित हुईं और उसमें भी 1.34 प्रतिशत की कमी आई है।
वजह
क्या है गिरावट की वजह?
इस गिरावट की अहम वजह डॉलर में मजबूती और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक वार्ता में सुधार है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में भी कमी आई है, जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित संपत्तियों से हटकर जोखिम भरे शेयरों की तरफ हुआ है।
इससे सोने और चांदी जैसे सेफ-हेवन विकल्पों की मांग घट गई है। डॉलर इंडेक्स के उछाल ने भी बुलियन मार्केट पर दबाव डाला है, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है।
अन्य
रेपो रेट उम्मीदों में गिरावट ने सोने पर दबाव बढ़ाया
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े सामान्य बने हुए हैं, जिससे अब फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कमजोर हो गई है। इससे सोने की मांग और भाव पर नकारात्मक असर पड़ा है।
सैन फ्रांसिस्को फेड की अध्यक्ष मैरी डेली ने कहा कि फिलहाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत है, जिससे नीति निर्माता जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे। इससे सोने के भाव में और कमजोरी देखने को मिल रही है।
सलाह
विशेषज्ञों की सलाह
कमोडिटी रिसर्च एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल नए सौदों से दूर रहना चाहिए।
जानकारों ने बताया कि सोने को 91,360 रुपये पर समर्थन और 93,100 रुपये पर प्रतिरोध मिल रहा है। वहीं, चांदी को 94,200 रुपये का समर्थन और 96,650 रुपये का प्रतिरोध मिला है।
डॉलर इंडेक्स और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, इसलिए फिलहाल सतर्क रहना बेहतर होगा।