
सोने की कीमत पहुंची 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी भी हुई महंगी
क्या है खबर?
आज (7 अप्रैल) भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज हई है।
MCX पर सोना 301 रुपये बढ़कर 88,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी भी 1,487 रुपये चढ़कर 88,698 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण लोग सुरक्षित निवेश की ओर भागे, जिससे सोने-चांदी की मांग बढ़ गई।
बाजार में अनिश्चितता होने पर निवेशक सोना-चांदी ज्यादा खरीदते हैं, जिससे दाम ऊपर चले जाते हैं।
कीमत
विदेशों में सोने-चांदी के दाम आए नीचे
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है।
हाजिर सोना 1.9 प्रतिशत गिरकर 2,981 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो बीते 3 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। चांदी भी 2.8 प्रतिशत टूटकर 28.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जिसकी बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता व्यापार विवाद है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसलों से निवेशकों में डर का माहौल है, जिससे दाम गिर रहे हैं।
अनुमान
आगे कीमतों में रह सकता है उतार-चढ़ाव
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने-चांदी की कीमतें आगे भी ऊपर-नीचे हो सकती हैं।
अमेरिका के आर्थिक आंकड़े कमजोर आए हैं और फेडरल रिजर्व के बयान भी नरम रहे हैं। इससे बाजार में अनिश्चितता और बढ़ गई है।
भारत में सोने को 87,350 रुपये से 89,190 रुपये के बीच और चांदी को 85,650 रुपये से 90,950 रुपये के बीच समर्थन और रुकावट मिल सकती है। इसलिए निवेश करने से पहले कीमतों पर नजर रखना जरूरी है।