
जेनसोल इंजीनियरिंग के CFO ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या बताई वजह
क्या है खबर?
जेनसोल इंजीनियरिंग के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जाबिर मेंहदी आगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया है।
इस इस्तीफे की वजह कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और SEBI की जांच और अस्थिरता के माहौल को माना जा रहा है।
इससे पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी और पूर्णकालिक निदेशक पुनीत सिंह जग्गी भी इस्तीफा दे चुके हैं। इससे कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई है।
कमियां
कंपनी की कमियों की तरफ किया इशारा
इस्तीफे में आगा ने कई संस्थाओं की तरफ से चल रही जांच और वरिष्ठ प्रबंधन के इस्तीफे के बाद कंपनी में चल रहे उथल-पुथल को इंगित किया है।
CFO ने कंपनी के आंतरिक डाटा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि डाटा बहुत ज्यादा अव्यवस्थित है, जिसकी वजह से चल रही जांचों का जवाब देना संभव नहीं हो पा रहा है।
आगा ने 16 मई को अपना इस्तीफा कंपनी को सौंप दिया था, जिसकी जानकारी आज दी गई है।
कारण
आगा ने इस कारण दिया इस्तीफा
इसके अलावा आगा ने पत्र में कहा है, "इन परिस्थितियों के कारण उत्पन्न अत्यधिक दबाव मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।"
उन्होंने आगे कहा है कि इस कारण मैं अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया हूं। इसलिए, मैंने इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि इन कठिन परिस्थितियों में यह कंपनी के सर्वोत्तम हित में है।"