गौतम अडाणी ने जगन रेड्डी से की थी मुलाकात, अरबों रुपये की रिश्वत का किया था वादा
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की साजिश रचने और अनुबंध हासिल करने के लिए करोड़ों की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इन आरोपों में आंध्र प्रदेश की पिछली सरकार के साथ एक समझौते का भी जिक्र है। अब जानकारी सामने आई है कि अडाणी ने 2021 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी।
अडाणी ने किया था रिश्वत देने का वादा
SEC के अभियोग के मुताबिक, "बैठक में गौतम अडाणी ने सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ बिजली आपूर्ति का समझौता करने के लिए आंध्र प्रदेश की सरकार के अधिकारियों को रिश्वत दी या देने का वादा किया था।" अभियोग में उल्लेख किया गया है कि एक आंध्र प्रदेश सरकार के एक अनाम अधिकारी को 1,750 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। अभियोग में इस अधिकारी को 'विदेशी अधिकारी #1' कहा गया है।
बैठक के बाद राज्य ने बिजली खरीद को दी मंजूरी
SECI ने 2020 में अडाणी समूह और एज्योर पावर को निश्चित कीमत पर 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बिजली की आपूर्ति का ठेका दिया था। हालांकि, ज्यादा कीमतों के कारण SECI को खरीदार नहीं मिल सके थे। अडाणी को इससे नुकसान होने का डर था। इसलिए अडाणी और एज्योर ने अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रची। अडाणी और रेड्डी की मुलाकात के कुछ समय बाद ही आंध्र प्रदेश ने SECI से 7 गीगावाट बिजली खरीदने पर सहमति जताई थी।
आरोपों पर YSR कांग्रेस ने क्या कहा?
आरोपों पर युवजन श्रमिक रायथू (YSR) कांग्रेस ने कहा कि आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों और अडाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं था। पार्टी ने कहा, "यह बताना जरूरी है कि SECI भारत सरकार का उद्यम है। आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों और अडाणी समूह से जुड़ी किसी भी अन्य संस्था के बीच कोई सीधा समझौता नहीं है। इसलिए, अभियोग को संदर्भ में राज्य सरकार पर लगाए गए आरोप गलत हैं।"
क्या है मामला?
अमेरिका के अभियोजकों का कहना है कि अडाणी समूह ने अमेरिका की बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर करीब 2,000 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। इसके अलावा निवेशकों से धोखाधड़ी और अनुबंध हासिल करने के लिए अडाणी पर अरबों रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अमेरिका की एक कोर्ट ने अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया है।