Page Loader
एलन मस्क छोड़ सकते हैं टेस्ला CEO पद, बोर्ड ने उत्तराधिकारी की खोज की शुरू
एलन मस्क छोड़ सकते हैं टेस्ला CEO पद

एलन मस्क छोड़ सकते हैं टेस्ला CEO पद, बोर्ड ने उत्तराधिकारी की खोज की शुरू

May 01, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क आने वाले दिनों में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से हट सकते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला बोर्ड ने उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है और यह तलाश करीब 1 महीने पहले शुरू हुई थी। इसके लिए कई कार्यकारी खोज फर्मों से संपर्क किया गया है। मस्क के राजनीति की ओर बढ़ते ध्यान और टेस्ला के कमजोर प्रदर्शन को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है।

विरोध

राजनीति से जुड़ाव पर बढ़ा विरोध 

मस्क के राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय होने और सरकार से जुड़े कामों में समय देने से टेस्ला की बिक्री पर असर पड़ा है। ट्रंप से नजदीकी और विवादित बयानों के कारण विरोध और बहिष्कार की घटनाएं भी सामने आई हैं। दूसरी ओर, चीन, यूरोप और अमेरिका की प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टेस्ला के मुनाफे में इस साल 71 प्रतिशत तक गिरावट आई है, जिससे निवेशकों की चिंताएं और गहरी हो गई हैं।

 चिंता 

कमाई घटी, निवेशकों की चिंता बढ़ी 

इस साल की पहली तिमाही में टेस्ला का राजस्व 21.3 अरब डॉलर (लगभग 1,800 अरब रुपये) से घटकर 19.3 अरब डॉलर (लगभग 1,600 अरब रुपये) रह गया, जो अनुमान से भी कम है। मुनाफे में आई गिरावट के बाद मस्क ने कहा कि अब वह टेस्ला को ज्यादा समय देंगे और सरकारी मामलों में हफ्ते में सिर्फ 1-2 दिन ही लगाएंगे। उन्होंने दावा किया कि साल के अंत तक अमेरिका के कई शहरों में ऑटोनॉमस टेस्ला कारें चलेंगी।