
भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 3,440 अरब रुपये के पार पहुंचा, घरेलू उत्पादन में भी हुआ इजाफा
क्या है खबर?
भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 40 अरब डॉलर (3,440 अरब रुपये) को पार कर गया, जो पिछले 11 सालों में 8 गुना वृद्धि दर्शाता है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए यह भी बताया कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 6 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने IIT हैदराबाद के 14वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त या सितंबर 2027 तक चालू होने की संभावना जताई।
सेमीकंडक्टर
अगले साल शुरू होगा सेमीकंडक्टर का उत्पादन
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप व्यावसायिक स्तर पर इसी साल निर्मित की जाएगी। विश्वास व्यक्त किया कि भारत आगामी सालों में दुनिया के शीर्ष-5 सेमीकंडक्टर देशों में से एक बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 270 कॉलेजों और संस्थानों को कैडेंस, सिनोप्सिस और सीमेंस के लेटेस्ट EDA उपकरण दिए हैं। स्टार्टअप समेत यह संख्या 340 होती है।
टेलीकॉम
टेलीकॉम सेक्टर में भी बनाई बढ़त
अश्विनी वैष्णव ने इस वृद्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दिया और कहा कि केवल 3.5 सालों में भारत एक संपूर्ण 4G दूरसंचार स्टैक डिजाइन कर सका। उन्होंने बताया कि आज लगभग 90,000 दूरसंचार टावर स्थापित है, जो दुनिया के कई देशों के नेटवर्क से भी ज्यादा है। इसके साथ ही दूरसंचार पहल के तहत सरकार ने 100 5G लैब स्थापित की हैं, जहां छात्र 5G उपकरणों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।