
भारत-पाकिस्तान संघर्ष से डिफेंस शेयरों में उछाल, आइडियाफोर्ज में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष का बड़ा असर देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में जहां एक ओर गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं डिफेंस शेयरों में बड़ी बढ़त नजर आ रही है।
आज (9 मई) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में 14 प्रतिशत तक और जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों का रुझान रक्षा कंपनियों की ओर बढ़ा है।
आइडियाफोर्ज
कमजोर नतीजों के बावजूद आइडियाफोर्ज में तेजी
आइडियाफोर्ज ने बीते दिन मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जिनमें पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इसका राजस्व 80 प्रतिशत गिर गया।
कंपनी को 10 करोड़ रुपये के मुनाफे से 26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पूरे साल के दौरान सरकारी खर्च में देरी और ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव के कारण इसका राजस्व आधा हो गया।
कंपनी ने रेसोनिया के साथ मिलकर ड्रोन और रोबोटिक्स तकनीक के जरिए ऊर्जा क्षेत्र में काम शुरू किया है।
अन्य
अन्य रक्षा शेयरों में भी दिखा उत्साह
मार्च में जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से एयर डिफेंस कॉम्बैट सिम्युलेटर के लिए ऑर्डर मिला था।
विशेषज्ञों के अनुसार सेना को अब अधिक ड्रोन और मानव रहित तकनीकों की आवश्यकता है। इसके चलते भारत डायनेमिक्स में 8 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 4 प्रतिशत और मझगांव डॉक में 2.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
जेन के शेयर 1,406.4 रूपये पर पहुंचे, जबकि आइडियाफोर्ज 438 रुपये पर बंद हुआ, जो अपने ऑल टाइम हाई से 70 प्रतिशत नीचे है।