राजस्व संकट से जूझ रही डेटिंग प्लेटफॉर्म बंबल, 350 कर्मचारियों की करेगी छंटनी
लोकप्रिय डेटिंग प्लेटफॉर्म बंबल ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की घोषणा की है। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व में गिरावट के कारण बंबल अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे कंपनी में काम करने वाले करीब 350 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिडियन जोन्स ने कहा है कि वह राजस्व समस्याओं से निपटने के लिए इस तरह के बड़े कदम उठा रहे हैं।
कंपनी को होगा इतना नुकसान
इन नौकरियों में कटौती से कंपनी को 2 करोड़ डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) से 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 207 करोड़ रुपये) के नुकसान होने की आशंका है। कंपनी इस साल की पहली छमाही में ही कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। पिछले साल के अंतिम 3 महीनों में कंपनी को 27.36 करोड़ डॉलर (लगभग 2,268 करोड़ डॉलर) के राजस्व पर 3.2 करोड़ डॉलर (लगभग 265 करोड़ रुपये) का शुद्ध घाटा हुआ था।
इतने कर्मचारियों की इस साल हुई छंटनी
छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 28 फरवरी के बीच दुनियाभर की 176 कंपनियों ने 45,350 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। अमेजन ने इसी महीने अलग-अलग विभागों से करीब 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है और स्नैपचैट ने 500 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है। सोनी ने भी कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की घोषणा की है, जिससे 900 र्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है।