
कोका-कोला भारतीय बॉटलिंग इकाई का करीब 90 अरब रुपये का IPO कर सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
कोका-कोला कंपनी अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड का IPO लॉन्च करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसके लिए बैंकरों से चर्चा शुरू की है। जानकारों का कहना है कि इस इकाई का मूल्य लगभग 10 अरब डॉलर (लगभग 900 अरब रुपये) हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है और कंपनी ने औपचारिक रूप से बैंकरों से संपर्क नहीं किया है।
फंड
इतना फंड जुटाने की तैयारी में कोका-कोला
रिपोर्ट के अनुसार, कोका-कोला इस IPO के जरिए लगभग 1 अरब डॉलर (लगभग 90 अरब रुपये) जुटा सकती है। माना जा रहा है कि अगर सबकुछ तय योजना के अनुसार रहा, तो यह IPO अगले साल तक आ सकता है। इसके समय, आकार और संरचना जैसे पहलुओं पर फिलहाल चर्चा जारी है। कोका-कोला के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और कहा जा रहा है कि बातचीत जारी है।
बाजार
भारत के बढ़ते IPO बाजार में नई एंट्री
कोका-कोला उन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में शामिल हो सकती है जो भारत में अपनी सहायक इकाइयों को सूचीबद्ध कर रही हैं। LG इलेक्ट्रॉनिक्स और हुंडई मोटर जैसी कंपनियां पहले ही भारत में बड़े IPO ला चुकी हैं। इस कदम से भारत का IPO बाजार और सक्रिय हो सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले सालों में भारत वैश्विक स्तर पर आईपीओ निवेश के लिए एक मजबूत बाजार बन सकता है।
कारोबार
कोका-कोला का भारत में मजबूत कारोबार
कोका-कोला की भारतीय बॉटलिंग कंपनी 20 लाख से अधिक रिटेल आउटलेट्स को सेवाएं देती है और इसके पास 5,200 से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी के 12 राज्यों और 236 जिलों में 14 उत्पादन केंद्र हैं। हाल ही में अटलांटा स्थित कोका-कोला ने अपनी भारतीय होल्डिंग कंपनी में अल्प हिस्सेदारी जुबिलैंट समूह को बेच दी है। यह कदम स्थानीय साझेदारी को मजबूत बनाने और भारतीय बाजार में उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।