
दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में बढ़े CNG के दाम, जानिए नई कीमतें
क्या है खबर?
सरकार ने आज (22 जून) से दिल्ली-NCR क्षेत्र में कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।
नई दिल्ली में अब CNG 74.09 रुपये के मुकाबले 75.09 रुपये/किलोग्राम में उपलब्ध होगी। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए गैस की दरें 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये/किलोग्राम हो गई है।
दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में भी गैस की कीमत में तेजी देखी जा रही है।
बदलाव
इन शहरों में भी बदली कीमत
अन्य शहरों में CNG की कीमतों में बदलाव देखें तो हरियाणा के रेवाड़ी में कीमत 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली के साथ राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में नई कीमतें क्रमश: 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम और 82.94 रुपये प्रति किलोग्राम हैं।
लखनऊ, उन्नाव, आगरा और अयोध्या जैसे शहरों में कीमतें पहले ही बढ़ा दी गई थीं, जबकि गुरूग्राम, करनाल और कैथल में बदलाव नहीं हुआ है।
गिरावट
मार्च में घटे थे CNG के दाम
सरकार ने इसी साल मार्च में CNG के दाम कम किए थे। उस समय CNG गैस के दाम में करीब 2.5 रुपये की कटौती गई।
इसके बाद दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, और हरियाणा में CNG के रेट घटे थे। इससे CNG से वाहन चालकों को राहत मिली।
माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के चलते दामों में कटौती हुई थी और अब चुनाव खत्म होते ही फिर से दाम बढ़ाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है।