
BYJU'S की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ की कितनी है संपत्ति?
क्या है खबर?
एडटेक दिग्गज कंपनी BYJU'S की सह-संस्थापक और निदेशक दिव्या गोकुलनाथ भारत के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं।
दिव्या का जन्म 1987 में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण पढ़ाई के बाद घर के खर्च में मदद के लिए उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया और शिक्षिका बन गईं।
संपत्ति
दिव्या गोकुलनाथ की संपत्ति
ट्यूशन क्लास में ही उनकी मुलाकात बायजू रवींद्रन से हुई, जो उनके पति और BYJU'S के CEO भी हैं।
शादी के बाद दिव्या ने रवींद्रन के साथ मिलकर BYJU'S की स्थापना की और आज कंपनी की कीमत 1,847 अरब रुपये से अधिक है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष-2020 में दिव्या को 1.94 करोड़ रुपये का वेतन मिला।
वह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं और उनकी अनुमानित संपत्ति 45 अरब रुपये से अधिक है।