
BYJU'S के CEO अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, अब खुद रवींद्रन संभालेंगे
क्या है खबर?
मुश्किलों में घिरी एडटेक कंपनी BYJU'S के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अर्जुन मोहन ने अपना पद छोड़ दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब बायजू रवींद्रन इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
बता दें कि मोहन ने करीब 7 महीने पहले यह पदभार संभाला था और कंपनी को मुश्किलों से निकालने पुनर्गठन योजना बनाने समेत कई कदम उठाए थे।
बता दें कि BYJU'S में आने से पहले मोहन दूसरी एडटेक कंपनी अपग्रेड के CEO थे।
वजह
मोहन ने बताई पद छोड़ने की वजह
मनीकंट्रोल से बात करते हुए मोहन ने पद छोड़ने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि अब चूंकि बिजनेस कम हो गया है, इसलिए वह दूसरे मौकों की तलाश करेंगे और अब संचालन बायजू रविंद्रन संभालेंगे। बता दें, रविंद्रन 4 साल बाद इस पद पर लौट रहे हैं।
दूसरी तरफ रवींद्रन ने कहा कि कंपनी के चुनौतीपूर्ण समय में अर्जुन मोहन ने शानदार काम किया है और अब कंपनी उनसे रणनीतिक सलाहकार के तौर पर सेवाएं लेंगी।
मुश्किलें
क्यों मुश्किलों में घिरी है कंपनी?
पिछले साल ED ने कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन और कंपनी के बेंगलुरु स्थित परिसरों में तलाशी ली थी।
तब एजेंसी ने दावा किया था कि उसे विदेशी फंडिंग से संबंधित कानूनों के उल्लंघन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं।
ED ने कहा था कि BYJU'S ने वित्त वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए हैं और खातों का अनिवार्य ऑडिट भी नहीं करवाया है।
रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है।