BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, देश छोड़ने पर रोक लगी
आर्थिक संकट से जूझ रही एड-टेक कंपनी BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट नोटिस जारी कर उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। ED की तरफ से ये रोक ऐसे समय पर लगाई गई है जब इसी शुक्रवार BYJU'S की एक असाधारण सामान्य बैठक (EGM) है, जिसमें कुछ निवेशक उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से हटाने का प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।
रवींद्रन पर क्या आरोप हैं?
ED के मुताबिक, कंपनी ने कहा था कि उसने भारत के बाहर धन भेजा और विदेशों में निवेश किया, जो कथित तौर पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 का उल्लंघन है और इससे भारत सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। इससे पहले ED ने कहा था कि BYJU'S को 2011 से 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला और कंपनी ने अलग-अलग देशों में 9,754 करोड़ रुपये भेजे या निवेश किए।
कर्नाटक हाई कोर्ट से रवींद्रन को राहत
23 फरवरी को कंपनी की EGM से पहले रवींद्रन को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिली है। आशंकाएं थीं कि इस बैठक में कंपनी के निवेशक रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बोर्ड से बाहर कर सकते हैं। इसके खिलाफ रवींद्रन ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया था। हाई कोर्ट ने रवींद्रन को राहत देते हुए सुनवाई पूरी होने तक EGM के दौरान लिए जाने वाले फैसलों के प्रभावी होने पर रोक लगा दी है।
अप्रैल, 2023 में ED ने मारा था रवींद्रन पर छापा
पिछले साल अप्रैल में ED ने रवींद्रन और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के बेंगलुरु स्थित परिसरों में तलाशी ली थी। तब एजेंसी ने दावा किया था कि उसे छापेमारी में विदेशी फंडिंग से संबंधित कानूनों के उल्लंघन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। ED ने कहा था कि BYJU'S ने वित्त वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए हैं और खातों का अनिवार्य ऑडिट भी नहीं करवाया है।
क्या है BYJU'S?
BYJU'S एक एड-टेक कंपनी है, जहां विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्रदान दी जाती है। कंपनी किंडरगार्टन (KG) कक्षा से लेकर कक्षा 12 तक शिक्षा प्रदान करने के अलावा NEET और IIT-JEE जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाती है। रवींद्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ ने BYJU'S की स्थापना साल 2011 में की थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। कई दिग्गज शख्सियत कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी हैं।