बोइंग ने 737 जेटलाइनर कार्यक्रम के प्रमुख एड क्लार्क को पद से हटाया
एयरक्राफ्ट निर्माता दिग्गज बोइंग ने संकटग्रस्त 737 जेटलाइनर कार्यक्रम के प्रमुख एड क्लार्क को उसके पद से हटा दिया है। कंपनी ने कहा है कि क्लार्क 18 से बोइंग के साथ काम कर रहे थे, लेकिन अब वह कंपनी से बाहर हो रहे हैं। कंपनी ने बीते दिन (21 फरवरी) जानकारी दी है कि केटी रिंगगोल्ड 737 जेटलाइनर कार्यक्रम की महाप्रबंधक और वाशिंगटन स्थित रेंटोन में कंपनी की उपाध्यक्ष के तौर पर उनकी जगह लेंगी।
कॉमर्शियल डिवीजन में भी फेरबदल
बोइंग कॉमर्शियल एयरप्लेन (BCA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टेन डील ने अपने कर्मचारियों को एक मेमो भेजा है। इस मेमो में बताया गया है कि कंपनी ने कॉमर्शियल डिवीजन में अपनी नेतृत्व टीम में भी फेरबदल किया है। बता दें, अलास्का एयरलाइंस 737 मैक्स 9 की दुर्घटना के बाद से कंपनी अपनी सुरक्षा प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रही है। जनवरी में हुए इस दुर्घटना में एक केबिन पैनल अलग होकर हवा में उड़ गया था।
गायब थे दरवाजे के बोल्ट
अलास्का एयरलाइंस के जेट में क्या गड़बड़ी हुई, इसकी प्रारंभिक जांच में पाया गया कि रेंटन वाशिंगटन में बोइंग की फैक्ट्री के अंदर हटाए जाने के बाद दरवाजे के पैनल को बांधने के लिए लगाए गए बोल्ट गायब थे। US नेशनल सेफ्टी ट्रांसपोर्टेशन बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मरम्मत के लिए विमान के दरवाजा प्लग को हटा दिया गया था, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि बोल्ट को दोबारा लगाया गया।