Page Loader
ऐपल के बोर्ड में सालों का सबसे बड़ा बदलाव, 2 निदेशकों ने दिया इस्तीफा
ऐपल ने कंपनी के बोर्ड बड़ा बदलाव किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल के बोर्ड में सालों का सबसे बड़ा बदलाव, 2 निदेशकों ने दिया इस्तीफा

Jan 12, 2024
12:35 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने कंपनी के बोर्ड में पिछले कुछ वर्षों का सबसे बड़ा बदलाव किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ऐपल ने एक बड़े फेरबदल के तहत कंपनी के 2 वरिष्ठ निदेशकों अल गोर और जेम्स बेल के सेवानिवृत्त होने की घोषणा की है। गोर और बेल को सेवानिवृत्त करने का निर्णय ऐपल की उस नीति के तहत हुआ है, जो निदेशकों को 75 वर्ष की आयु के बाद चुनाव लड़ने से रोकती है।

काम

दोनों ने 2 दशकों तक निदेशक के रूप में किया काम 

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति गोर और बोइंग कंपनी के पूर्व कार्यकारी बेल 2015 में ऐपल के बोर्ड में शामिल हुए थे। दोनों ही लोगों ने 2 दशक से अधिक समय तक ऐपल में निदेशक के रूप में काम किया था। गोर को सबसे लंबे समय तक कंपनी में काम करने वाले सदस्य होने का दर्जा प्राप्त है। वह 2003 में कंपनी में तब शामिल हुए थे, जब सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स शीर्ष पर थे और आईफोन भी पेश नहीं हुआ था।

निदेशक

वांडा ऑस्टिन बोर्ड में होंगे शामिल

ऐपल ने गुरुवार (11 जनवरी) को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि एयरोस्पेस कारपोरेशन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वांडा ऑस्टिन कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे। ऑस्टिन को नवाचार को आगे बढ़ाने और कॉर्पोरेट रणनीति को आकार देने में उनके महत्वपूर्ण ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। कंपनी ने कहा है कि उसकी वार्षिक शेरधारक बैठक 28 फरवरी, 2024 को होगी। इस बैठक में ऑस्टिन चुनाव के लिए तैयार हैं।