ऐपल ने की 600 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, इस वजह से लिया गया फैसला
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने कैलिफोर्निया में अपने 600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया रोजगार विकास विभाग में दायर कंपनी की एक फाइलिंग से पता चलता है कि ऐपल ने अपनी कार और स्मार्टवॉच डिस्प्ले प्रोजेक्ट को समाप्त करने के फैसले के तहत इन कर्मचारियों की छंटनी की है।
बता दें, इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने इन दोनों प्रोजेक्ट को बंद करने का निर्णय लिया था।
संख्या
अधिक हो सकती है प्रभावित कर्मचारियों की संख्या
कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की कुल संख्या को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।
हालांकि, रिपोर्ट से पता चलता है कि इस छंटनी में 600 से अधिक कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
ऐपल ने कार प्रोजेक्ट को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिसमें करीब 2,000 कर्मचारी कार्यरत थे। कैलिफोर्निया में दायर किए गए नोटिस से केवल कैलिफोर्निया में ही हुई छंटनी का पता चलता है।
नौकरी
कुछ कर्मचारियों को ऐपल में ही मिली नौकरी
कैलिफोर्निया के अलावा संता क्लारा स्थित ऐपल के कार्यालय से करीब 370 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी से प्रभावित कुछ कर्मचारियों को ऐपल के अन्य टीमों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
कंपनी कथित तौर पर इन दिनों एक मोबाइल रोबोट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसमें कार प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कुछ इंजीनियर को शामिल किया गया है।