Page Loader
ऐपल की नहीं है छंटनी करने की योजना, पहली तिमाही में बढ़ा मुनाफा
ऐपल ने खर्च कम करने के लिए हायरिंग धीमी कर दी है (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल की नहीं है छंटनी करने की योजना, पहली तिमाही में बढ़ा मुनाफा

May 05, 2023
11:37 am

क्या है खबर?

ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनी की छंटनी करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कंपनी से कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के निर्णय को एक अंतिम उपाय के रूप में देखते हैं। गौरतलब है कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन समेत दुनियाभर की कई अन्य दिग्गज कंपनियों ने बीते कुछ महीनों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है।

मुनाफा

मंदी की आशंका के बीच हुआ मुनाफा

दुनियाभर की टेक कंपनियां खर्च कम करने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही हैं, वहीं ऐपल ने खर्च पर लगाम लगाने के लिए हायरिंग धीमी कर दी है। वैश्विक मंदी की आशंका के बीच भी ऐपल मुनाफा कमा रही है। इस साल की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 95 अरब डॉलर (लगभग 7,758 अरब रुपये) के राजस्व की सूचना दी है, जिसमें उसे 24 अरब डॉलर (लगभग 1,960 अरब रुपये) का मुनाफा हुआ है।