Page Loader
अमेजन इस साल AI पर 8,700 अरब रुपये करेगी खर्च, कंपनी ने बताई अपनी योजना
अमेजन इस साल AI पर 8,700 अरब रुपये करेगी खर्च (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अमेजन इस साल AI पर 8,700 अरब रुपये करेगी खर्च, कंपनी ने बताई अपनी योजना

Feb 07, 2025
09:45 am

क्या है खबर?

अमेजन ने 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 100 अरब डॉलर (लगभग 8,700 अरब रुपये) से अधिक खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेसी के अनुसार, इसका बड़ा हिस्सा AWS क्लाउड सेवाओं में AI को विकसित करने में लगाया जाएगा। 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का पूंजीगत व्यय लगभग 2,200 अरब रुपये था, जिससे वार्षिक अनुमान लगभग 9,100 अरब रुपये पहुंचता है।

निवेश

मेटा और अल्फाबेट ने भी AI में बढ़ाया निवेश

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की कि कंपनी AI के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस क्षेत्र में हजारों अरब खर्च करेगी। 2025 में मेटा का पूंजीगत व्यय लगभग 5,200 अरब रुपये रहने का अनुमान है, जिसमें अधिकांश राशि AI के लिए होगी। उधर, अल्फाबेट ने भी 2025 के लिए अपने पूंजीगत व्यय को 42 प्रतिशत बढ़ाकर 6,500 अरब रुपये कर दिया है। CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि AI की लागत घटने से नए उपयोग के अवसर बढ़ेंगे।

खर्च

माइक्रोसॉफ्ट AI डाटा सेंटर के लिए इतना करेगी खर्च

माइक्रोसॉफ्ट ने 2025 में अपने AI डाटा सेंटर के लिए लगभग 6,900 अरब रुपये खर्च करने की घोषणा की है। CEO सत्य नडेला ने AI पर बढ़ते निवेश को लेकर जेवन्स पैराडॉक्स का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि जब किसी तकनीक की लागत कम होती है, तो उसकी मांग बढ़ जाती है। डीपसीक के कम लागत वाले AI मॉडल के बावजूद, बड़ी टेक कंपनियां अपने AI निवेश को और तेजी से बढ़ा रही हैं।