
अमेजन भी चाहती है टिक-टॉक खरीदना, अंतिम समय में लगाई बोली
क्या है खबर?
अमेरिकी सरकार के नए प्रतिबंध के कारण टिक-टॉक को जल्द ही अपना अमेरिकी कारोबार बेचना पड़ सकता है।
इसे खरीदने की होड़ में कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जिनमें अमेजन भी अब आ गई है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेजन ने अंतिम समय में बोली लगाई और इस बारे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक से बातचीत की है।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी ने इतनी देर से यह कदम क्यों उठाया।
खरीदार
टिक-टॉक के लिए मैदान में कई खरीदार
टिक-टॉक के अधिग्रहण में अमेजन के अलावा कई अन्य निवेशक भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
यूटूबर मिस्टरबीस्ट, रोब्लोक्स के CEO डेविड बसज़ुकी और रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन ने भी बोली लगाने की इच्छा जताई है। पर्प्लेक्सिटी AI ने अपने सर्च इंजन में टिक-टॉक के शॉर्ट वीडियो जोड़ने का प्रस्ताव दिया है।
हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस इन संभावित खरीदारों को गंभीरता से नहीं ले रहा है और कोई ठोस निर्णय अभी नहीं हुआ है।
भविष्य
टिक-टॉक का भविष्य जल्द होगा तय
5 अप्रैल की समयसीमा करीब आ रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टिक-टॉक किसे बेचा जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस डेडलाइन को बढ़ाया जा सकता है।
हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि वे शनिवार से पहले किसी संभावित सौदे की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसे में सवाल यह है कि क्या टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगेगा या कोई अमेरिकी कंपनी इसे खरीदकर इसका संचालन जारी रखेगी।