अडाणी समूह के शेयरों की कीमत में उछाल, समय से पहले लोन चुकाने का असर
अडाणी समूह से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के शेयरों की कीमत में मंगलवार को तेजी देखी गई। शेयर बाजार में अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड और अडाणी विल्मर आदि के शेयरों में तेजी है। अडाणी समूह द्वारा समय से पहले लोन चुकाने की घोषणा के बाद शेयरों में यह उछाल देखा गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से समूह को 120 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।
अडाणी समूह ने समय से पहले लोन चुकाने का किया था ऐलान
अडाणी समूह ने फंड जुटाने के लिए बाजार में FPO लॉन्च किया था, जिसे उसने वापस ले लिया है। इस अलावा समूह ने अपने प्रमोटर्स का लोन भी तय वक्त से पहले चुकाने घोषणा की है, जबकि इसे सितंबर, 2024 में चुकाया जाना था। गौतम अडाणी ने कहा था कि वो लोन का भुगतान समय से पहले करेंगे और समूह से जुड़ी अडाणी पोर्ट्स, अडाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी कंपनियों के गिरवी शेयर अब बाजार में रिलीज किये जाएंगे।
तीन प्रमुख कंपनियों पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये का लोन
BBC के मुताबिक, अडाणी समूह की अडाणी पोर्ट्स, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी ट्रांसमिशन पर 1.11 अरब डॉलर (9,000 करोड़ रुपये) का लोन है, जिसे समूह ने समय से पहले चुकाने की घोषणा की है। जानकारों की मानें तो 2024 से पहले लोन चुकाने का यह फैसला बाजार में समूह की गिरती साख और निवेशकों में अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के मद्देनजर लिया गया है। जिससे संदेश जाएगा की समूह की आर्थिक स्थिति अभी भी मजबूत है।
अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में 13.88 प्रतिशत की तेजी
मंगलवार को शेयर बाजार के खुलते ही अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत में 13.88 प्रतिशत की तेजी देखी गई और इसका एक शेयर 1,791 रुपये की कीमत तक पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप भी आज बढ़कर 2.06 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत में 2.80 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला और इसके एक शेयर की कीमत 914.00 रुपये तक पहुंच गई।
समूह से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों में भी उछाल
अडाणी विल्मर के शेयर में 4.99 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और इसके एक शेयर की कीमत 398 रुपये के पार पहुंच गई। इसी तरह आज अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में भी 2.34 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और इसका एक शेयर 388 रुपये के पार पहुंच गया है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स के शेयर की कीमत में 6.38 प्रतिशत का उछाल देखा गया है और इसके एक शेयर की कीमत 580 रुपये के ऊपर पहुंच गई है।
अडाणी समूह पर क्या हैं आरोप?
अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में गौतम अडाणी पर 'कार्पोरेट जगत की सबसे बड़ी धोखाधड़ी' का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडाणी समूह की कंपनियों पर इतना कर्ज है, जो पूरे समूह को वित्तीय तौर पर अधिक जोखिम वाली स्थिति में खड़ा कर देता है। अडाणी पर अपने परिवार के जरिए फर्जी कंपनी चलाने का आरोप भी लगाया गया है। समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।