
अब भारत में बन रहे हैं अमेरिका भेजे जाने वाले 44 प्रतिशत स्मार्टफोन- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिका भेजे जाने वाले भारत में बने स्मार्टफोन की संख्या में काफी तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। कैनालिस की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अब अमेरिका में आयात होने वाले स्मार्टफोनों में भारत की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले साल सिर्फ 13 प्रतिशत थी। इस दौरान चीन की हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से घटकर 25 प्रतिशत रह गई है। यह बदलाव अमेरिका-चीन व्यापार अनिश्चितता के बीच भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।
फायदा
ऐपल के रणनीतिक फैसले से भारत को फायदा
कैनालिस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में स्मार्टफोन उत्पादन बढ़ने का मुख्य कारण ऐपल की रणनीति है। विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को देखते हुए ऐपल ने भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को तेजी से बदला है। ऐपल अब आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल भारत में बनाने लगा है। हालांकि, अमेरिका में प्रो मॉडल की मुख्य आपूर्ति अब भी चीन से हो रही है।
अन्य
अन्य कंपनियों ने भी बढ़ाया भारत पर फोकस
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सैमसंग और मोटोरोला ने भी भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात बढ़ाया है, लेकिन इनका कदम ऐपल की तुलना में धीमा रहा है। मोटोरोला अब भी चीन पर निर्भर है, जबकि सैमसंग वियतनाम को प्राथमिकता देती है। इसके बावजूद भारत को एक वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उन कंपनियों के लिए जो चीन पर निर्भरता घटाना चाहती हैं।
तैयारी
भारत में उत्पादन दोगुना करने की तैयारी
ऐपल अब भारत में उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि अमेरिका के लिए अधिक आईफोन यहीं से भेजे जा सकें। मौजूदा समय में भारत में हर साल लगभग 4 करोड़ आईफोन बनते हैं, जिसे बढ़ाकर 8 करोड़ यूनिट करने की योजना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल अगले साल के अंत तक अमेरिकी बाजार के लिए ज्यादातर आईफोन भारत से भेजना चाहती है, जिससे भारत की वैश्विक भूमिका और मजबूत होगी।