RDE नॉर्म्स लागू होने से बंद हुईं ये गाड़ियां, नहीं मिलेंगे जैज, ऑल्टो सहित ये मॉडल्स
क्या है खबर?
भारत में रियल ड्राइव एमिशन (RDE) लागू हो गया है। इसके बाद 1.5-लीटर से कम क्षमता वाले डीजल वाहनों को बंद कर दिया है।
देश में ऐसी कई गाड़ियां हैं, जो इन इंजनों के साथ आती हैं। नए नियम लागू हो जाने से कुछ गाड़ियों के इंजन को अपडेट कर दिया गया है। वहीं, कई गाड़ियों को बंद भी कर दिया गया है।
हम आपके लिए ऐसी 5 गाड़ियों की जानकारी लाए हैं जो अब देश में नहीं मिलेंगी।
RDE
RDE नॉर्म्स क्या हैं?
RDE को BS6 फेज-II के रूप में देखा जा रहा है। इसके तहत अब गाड़ियों को सड़कों पर भी एमिशन के कायदों पर खरा उतरना होगा।
सभी गाड़ियों की RDE टेस्टिंग सड़कों पर होगी और इसमें देखा जायेगा कि गाड़ी के धुएं में पॉल्यूटेंट्स तय सीमा से अधिक तो नहीं है। इसके लिए वाहनों में एक ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नॉस्टिक डिवाइस लगाई जा रही है।
साथ ही अब गाड़ियों को सड़कों पर उतारने के लिए RDE सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी।
#1
होंडा सिटी का चौथा जनरेशन मॉडल
RDE लागू होने से पहले ही होंडा ने अपनी चौथी जनरेशन की होंडा सिटी सेडान कार को बंद कर दिया था।
इस गाड़ी में 1.5-लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 117bhp और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस गाड़ी में आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है और यह एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
वर्तमान में होंडा सिटी पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन में उपलब्ध है।
#2 और #3
होंडा जैज और WR-V
होंडा जैज को 2009 में लॉन्च किया गया था। 2015 में इस गाड़ी को पहला अपडेट मिला। वहीं, 2020 में कंपनी ने इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।
होंडा WR-V को 2017 में लॉन्च किया गया था। देश में यह सनरूफ के साथ आने वाली पहली होंडा कार थी। 2020 में उस गाड़ी को अपडेट किया गया था। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।
#4
निसान किक्स
निसान ने अपनी किक्स कार का उत्पादन भी बंद कर दिया है। यह गाड़ी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
2020 में लागू हुए BS6 मानकों के बाद निसान ने इस गाड़ी को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट किया था। इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में नवंबर, 2022 के बाद से निसान किक्स की एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी।
#5
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो 800 गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया है। इस गाड़ी में 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन और टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर दिए गए हैं।
इस गाड़ी में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, चारों पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।