मारुति सुजुकी ने बंद किया ऑल्टो 800 का उत्पादन, जानिए क्या है कारण
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो 800 गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी के सेल्स टीम के हेड शशांक श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है। बता दें कि देश में BS6 फेज-II स्टैंडर्ड प्रभावी हो चूका है और इस वजह लगभग उन सभी गाड़ियों को बंद कर रही हैं जिनके इंजन नए मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है ऑल्टो K10 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई ऑल्टो K10 को बेहद ही साधारण डिजाइन दिया गया है। इसमें नए डिजाइन की क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें नया बंपर भी दिया गया है जो इसे एक नया लुक देता है। कार में ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन और टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर दिए गए हैं। पीछे की तरफ बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिए गए हैं।
1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
मारुति सुजुकी ऑल्टो में किट के साथ 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने इस गाड़ी को CNG वेरिएंट में भी उतारा है और एक लीट एक किलो CNG में 33.85 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह इस सेगमेंट में उपलब्ध अन्य सभी गाड़ियों से अधिक है।
ऑल्टो 800 में मिलते हैं ये फीचर्स
ऑल्टो के केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, चारों पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। साथ ही इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टॉप स्पेक वेरिएंट में की-लेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। कार में ड्यूल एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD भी है।
इस कीमत पर आती है यह गाड़ी?
भारतीय बाजार में ऑल्टो 800 कार की शुरूआती कीमत करीब 3.54 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए करीब 5.14 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम) तक जाता है।
सबसे अधिक गाड़ियां निर्यात कर चुकी है मारुति
मारुति सुजुकी भारत निर्मित कारों के निर्यात में दूसरे साल भी अव्वल रही है। कंपनी की कारों के वैश्विक निर्यात का आंकडा 25 लाख पर पहुंच गया है। कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में विदेशों में भारत निर्मित कारों के शीर्ष निर्यातक के रूप में उभरी थी और दूसरे साल भी अपनी जगह पर कायम है। मारुति ने अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच 2.26 लाख यूनिट्स निर्यात की है, जो प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर से 83,991 यूनिट्स से आगे है।