
26 साल बाद येज्दी ने की भारत में वापसी, लॉन्च हुई कंपनी की तीन नई बाइक्स
क्या है खबर?
जावा मोटरसाइकिल से अलग होने के बाद येज्दी भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है।
कंपनी ने 26 साल बाद भारत में वापसी की है और क्लासिक लीजेंड्स के तहत अपनी रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया है।
येज्दी की इन बाइक्स को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका था और सभी को इनके लॉन्च होने का इंतजार था।
इनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड, जावा और होंडा की एडवेंचर बाइक्स से होगा।
डिजाइन
डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनी हैं ये बाइक्स
रोडस्टर में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, पिलियन बैकरेस्ट और पीशूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जबकि स्क्रैम्बलर में हाई-माउंटेड फेंडर, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और टक-एंड-रोल सीट मौजूद है। वहीं, एडवेंचर की बात करें तो इसमें पैनियर, विंडस्क्रीन और एक प्रमुख फ्रंट डिजाइन दिया गया है।
इन बाइक्स को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इनमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर (रोडस्टर को छोड़कर) और अलॉय/स्पोक व्हील के विकल्प मिलेंगे।
इंजन
बाइक्स में दिया गया है 334cc का इंजन
येज्दी ने अपनी तीनों बाइक को 334cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया है, लेकिन हर बाइक में इनका परफॉरमेंस अलग होगा।
रोडस्टर बाइक में यह इंजन 29.29hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि स्क्रैम्बलर में यह 28.7hp की पावर और 28.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।
एडवेंचर मॉडल में यह 29.7hp की पावर और 29.9Nm का टॉर्क बनाएगी।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
बाइक्स में दिए गए हैं तीन राइडिंग मोड्स
येज्दी की तीनों बाइक्स के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं, साथ ही इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन भी दिए गए हैं।
रोडस्टर और स्क्रैम्बलर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जबकि एडवेंचर बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट लगाया गया है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई हैं बाइक्स
भारतीय बाजार में येज्दी रोडस्टर की कीमत 1.98 लाख से 2.06 लाख रुपये के बीच है। स्क्रैम्बलर की कीमत 2.05 लाख से 2.11 लाख रुपये के बीच है। वहीं, एडवेंचर की कीमत 2.1 लाख से 2.19 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी हाल ही जावा मोटरसाइकिल्स से अलग हुई है।
कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येज्दी कंपनी की बाइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 जैसी बाइक्स ने अपनी जगह बना ली।
इस साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी रोडकिंग को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन किया था।