लीक तस्वीरों में दिखी येज्दी की एडवेंचर बाइक, सामने आई ये जानकारी
येज्दी जल्द ही अपनी एक एडवेंचर टूरिंग बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक को येज्दी एडवेंचर के नाम से लॉन्च किया जायेगा। एक फोटोशूट के दौरान बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें इसके डिजाइन की जानकारी सामने आई है। लीक तस्वीरों के अनुसार, इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, स्पोक वाले व्हील और नक्कल गार्ड उपलब्ध होंगे। आइये जानते हैं बाइक में और क्या कुछ मिलेगा।
हाल ही में जावा मोटर्स से अलग हुई है येज्दी
मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी हाल ही जावा मोटरसाइकिल्स से अलग हुई है। कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येज्दी कंपनी की बााइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 जैसी बाइक्स ने अपनी जगह बना ली। बता दें कि इस साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी रोडकिंग को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन किया था।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो येज्दी एडवेंचर में एक ढलान वाला ईंधन टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक ऊपर की ओर उठे एग्जॉस्ट सिस्टम, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, प्रमुख फ्रंट डिजाइन, टैंक पैड, नक्कल गार्ड, पैनियर और फ्रंट क्रैश गार्ड पर फ्यूल करियर के विकल्प दिए गए हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसके कर्ब वेट और फ्यूल स्टोरेज क्षमता के बारे में कोई भी जानकरी अभी सामने नहीं आई है।
बाइक में मिल सकता है 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन
येज्दी एडवेंचर से BS6 मानकों को पूरा करने 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन जावा पेराक से अधिक 30hp की पावर और 32.74Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि येज्दी भारतीय बाजार में रेट्रो-थीम वाली बाइक लॉन्च करेगी और 2022 में किसी भी समय कंपनी अपनी आने वाली बाइक के बारे में जानकारी दे सकती है।
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है ये बाइक?
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए येज्दी एडवेंचर को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह भारत में येज्दी की पहली बाइक होगी और इसका इंतजार सभी कर रहे हैं।
क्या है बाइक की अनुमानित कीमत?
भारत में येज्दी एडवेंचर बाइक की कीमत और उपलब्धता से संबंधित जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस टू-व्हीलर की कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।