यामाहा ने 150cc बाइक लाइन-अप को किया अपडेट, नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुए ये मॉडल्स
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में उपलब्ध अपनी पांच 150cc बाइक्स को अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इनमें FZ-X, MT-15, FZS, FZS-FI V4 डीलक्स और R15M बाइक्स शामिल हैं।
सभी दोपहिया वाहनों को लेटेस्ट फीचर्स और नए रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इनमें अपडेटेड इंजन भी जोड़े गए हैं, जो OBD-2 मानदंडों का पालन करते हैं। हालांकि, इनके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडलों के समान ही होंगे।
#1
नई यामाहा MT-15
यामाहा MT-15 के 2023 वर्जन में विजुअल और मैकेनिकल अपडेट सहित कई बदलाव किए गए हैं। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए गए हैं। इसे सफेद और नीले रंग में पेंट किया गया है।
इसमें 155cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। यह इंजन 10,000rpm पर 18.24hp की पावर और 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
यामाहा FZ-S FI V4
यामाहा FZ-S FI V4 बाइक FZ का चौथे जनरेशन का मॉडल है। कंपनी ने इसके डिजाइन को भी अपडेट किया है। इसमें नए हेडलैंप के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स मिली हैं।
इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रेसिंग बाइक वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी जोड़ा गया है। FZ बाइक अब मेटैलिक ग्रे, मेजेस्टी रेड और मैटेलिक ब्लैक रंग के विकल्प में आएगी।
कंपनी ने इस बाइक में भी 155cc इंजन का इस्तेमाल किया है।
#3
यामाहा FZ-X और FZS
यामाहा FZ-X एक रेट्रो बाइक है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें गोल्डन व्हील्स, LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जोड़ा गया है।
मोबाइल चार्ज करने के लिए इसमें एक चार्जर भी है। यह बाइक भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। कंपनी ने इसे डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर रंगों के विक्लप में उतारा है।
कंपनी ने अपनी FZS नेकेड स्पोर्ट्स बाइक को भी इन्ही फीचर्स के साथ अपडेट किया है।
#4
यामाहा R15M
यामाहा R15M को भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट्स, विंडशील्ड, LED टर्न इंडिकेटर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
यह 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 18.1hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
भारत में यामाहा FZS को 1.27 लाख रुपये, FZ-X को 1.37 लाख रुपये, FZ-S FI बाइक को 1.21 लाख रुपये, नई MT-15 को 1.68 लाख रुपये और नई R15M को 1.94 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।