यामाहा की YZF-R7 और MT-07 सीमित संख्या में आएगी, साल के अंत तक होगी लॉन्च
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा अपनी नई मिडलवेट बाइक्स YZF-R7 और MT-07 को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। बाइक्स को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने मोबिलिटी आउटलुक को दिए साक्षात्कार में इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सालों बाद ग्राहकों को नई बाइक्स की आवश्यकता होगी, इस कारण इन्हें सीमित संख्या में ही पेश किया जा सकता है।
डीलर्स से शुरू कर दी है दोनों बाइक्स की बुकिंग
यामाहा की इन बाइक्स में 689cc ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,750rpm पर 73bhp का पावर और 6,500rpm पर 67Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हाल ही में इन बाइक्स को डीलरशिप पर प्रदर्शित किया गया था और कई डीलर्स ने इनकी अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है। यामाहा YZF-R7 लॉन्च होने के बाद कावासाकी निंजा 650 और होंडा CBR 650R से मुकाबला करेगी। जबकि, यामाहा MT-07 का मुकाबला कावासाकी Z650 और ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से होगा।